India vs Australia: Ashton Agar out of series with fractured finger | वनइंडिया हिंदी

2017-09-25 3

Australian Left-arm spinner Ashton Agar has been ruled out of the ongoing limited overs series against India with a fractured thumb, handing the visitors another setback after they lost the series by going down in the 3rd ODI here. Watch this video for more details.

टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका लगा है. तीसरे वनडे के दौरान उसके लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर अपनी उंगली तुड़वा बैठे हैं. फील्डिंग के दौरान दाहिने हाथ की छोटी उंगली में चोट लगने से वह परेशान थे.अब वो सीरीज के बाकी वनडे में नहीं खेल पाएंगे.पूरी खबर जाननें के लिए देखें ये वीडियो |